Breaking NewsTop NewsWorldक्राइमदेशमहाराष्ट्रवायरल

मुंबई बम धमाके में उम्रकैद की सजा काट रहे यूसुफ मेमन की जेल में हुई मौत

मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के मामले में दोषी और भगोड़ा आरोपी टाइगर मेमन के भाई यूसुफ मेमन की महाराष्ट्र के नासिक जिले में नासिक रोड पर स्थित केन्द्रीय कारागार में शुक्रवार को मौत हो गई । विशेष टाडा अदालत ने 2007 में यूसुफ मेमन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के बाद पहले उसे औरंगाबाद जेल में और फिर नासिक जेल में रखा गया था। मुंबई बम ब्लास्ट में दोषी ठहराए गए दोषियों में 4 सदस्य टाइगर मेमन के परिवार से ही हैं। याकूब मेमन का भाई इसाक मेमन भी नासिक जेल में सजा काट रहा है। मुंबई बम धमाके मामले में गिरफ्तार एक और मेमन बंधु याकूब मेमन को 2015 में फांसी दी गई थी।


नासिक के पुलिस आयुक्त विश्वास नांग्रे पाटिल ने यूसुफ मेमन की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि 57 वर्षीय यूसुफ मेमन ने शुक्रवार सुबह सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की थी । जिसके बाद मेमन को जिला सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान पूर्वाह्न करीब पौने ग्यारह बजे उसकी मौत हो गई।
देश की आर्थिक राजधानी और मायानगरी मुंबई में 12 मार्च 1993 को हुए बम विस्फोटों में कम से कम 250 लोग मारे गए थे और सैकड़ों अन्य घायल हुए थे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close