Breaking NewsFoodsTop Newsदेशराजस्थानवायरल

दूल्हे के पिता पर लगा 6 लाख रुपए का जुर्माना, दुल्हे समेत 15 मेहमान मिले कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के भदादा मोहल्ले में 13 जून को एक शादी हुई थी । जिसमें कोरोना से संबंधित प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं किया गया। इस कारण मेहमानों में बड़े स्तर पर कोरोना फैल गया। शादी में 50 से ज्यादा लोग एकत्रित हुए थे । जिसमें से अब तक 16 मेहमान कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। शादी में 250 लोग बुलाने के मामले में पुलिस दूल्हे के पिता पर पहले ही एफआईआर दर्ज कर चुकी है।

भीलवाड़ा जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र भट्ट ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए दूल्हे के पिता पर अब तक सभी संक्रमित मेहमानों के इलाज का 6,26,600 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जिसमें आइसोलेशन वार्ड, क्वारेंटाइन फेसिलिटी, आवास, भोजन, परिवहन, एंबुलेंस खर्च और सैंपल जांच में सरकार का कुल हुआ खर्च वसूला जाएगा । इस शादी में दूल्हे समेत 15 मेहमान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शेष 58 मेहमानों को प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन किया गया है। डॉक्टर के मुताबिक, कोरोना संक्रमित दूल्हे के दादा को शुगर भी था और वह दिल के मरीज थे। सांस लेने की शिकायत होने पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
राजस्थान एपिडेमिक एक्ट और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के प्रावधानों अनुसार, तहसीलदार भीलावाड़ा को तीन दिन में दूल्हे के पिता घीसूलाल राठी से बेटे रिजुल की शादी में लापरवाही बरतने पर 6,26,600 रुपए वसूल कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने के आदेश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मेहमानों की सूची में से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर दूल्हे के पिता पर जुर्माना राशि भी बढ़ाई जा सकती है ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close