Breaking NewsTop Newsदेशराजनीति

बिहार चुनाव में वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान

बेशक विश्व के साथ भारत देश में भी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का कहर जारी है । किंतु विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के बिहार राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं । भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह वर्चुअल रैली के माध्यम से बिहार की जनता से निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं । आज शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव में जनता के सामने राजनीतिक विकल्प पेश करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने खुद के भी चुनाव लड़ने का संकेत दे दिया है ।

पटना के होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि उनका फ्रंट मजबूती से चुनाव लड़ेगा। यह भविष्य बताएगा कि वे तीसरे फ्रंट के हैं कि पहले फ्रंट के हैं । यशवंत सिन्हा ने कहा कि यह मोर्चा प्रदेश में एनडीए और महागठबंधन का विकल्प बनेगा, हालांकि अभी उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इस मोर्चे में कौन-कौन शामिल हो रहे हैं । भाजपा के पूर्व नेता रहे सिन्हा ने कहा कि बिहार में वर्चुअल रैली या वर्चुअल चुनाव अभियान संभव नहीं है। परंपरागत ढंग से ही चुनाव अभियान चलाया जाना चाहिए। चुनाव आयोग को सारे मामले पर विचार करना चाहिए। उनके गठबंधन का नारा है ‘इस बार बदलें बिहार’ है। सिन्हा ने कहा कि राजद और राजग को बिहार के लोगों ने 15-15 साल तक काम करने का मौका दिया लेकिन दोनों ही अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए किसी वादे पर खरा नहीं उतर पाए हैं । वर्तमान बदहाली के लिए वर्तमान की एनडीए की सरकार को ज़िम्मेदार बताते हुए जनता से आह्वान किया है कि हम मिलकर इसे हटायेंगे। वरिष्ठ नेता सिन्हा ने कहा कि बिहार में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, भ्रष्टाचार इत्यादि के मुद्दे को भी उठाया जाएगा ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close