Breaking NewsTop NewsUncategorizedदेशनई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के चलते देश की राजधानी दिल्ली में 31 जुलाई तक सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है । दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के हालात को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। मंत्री सिसोदिया ने कहा, ‘स्कूलों को फिर से खोलना सिर्फ तकनीकी काम नहीं है, यह रचनात्मक कार्य है जो स्कूलों को नई और बड़ी भूमिका देगा। दिल्ली में स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।’
दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने बताया कि बैठक में दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों और अभिभावकों से मिले सुझावों पर विचार करते हुए यह निर्णय लिया गया है । गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ० रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को पत्र लिखकर स्कूलों की नई भूमिका पर विचार करने का अनुरोध करते हुए लिखा था कि ”हमें अभी तय करना है कि हम खुद अपने देश और समाज की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने स्कूलों का पुनर्निर्माण करेंगे या फिर इंतजार करेंगे कि कोई अन्य देश कुछ कर लें, उसके बाद हम उसे अपने यहां कॉपी पेस्ट करें।”
देश में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने भी फैसला लिया है कि 12 अगस्त तक मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन नहीं चलाई जाएंगी। 12 मई और एक जून से चलाई जा रही 230 स्पेशल ट्रेनों का संचालन पहले की तरह रहेगा । साथ ही, डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन ने आज आदेश जारी करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 15 जुलाई तक जारी रखा जाएगा । सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना महामारी के बढ़ रहे प्रकोप के चलते सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।