Breaking NewsBusinessTop NewsTravelWorldदेशविदेश

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रहेगी 15 जुलाई तक रोक

वैश्विक स्तर पर फैली कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी के कारण लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर लगाई गई रोक को केंद्र सरकार ने फिर से आगे बढ़ा दिया है । गौरतलब है कि एयर इंडिया के विशेष विमान द्वारा विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए जारी ‘वंदेभारत अभियान’ के तहत चलाई जा रही विमान सेवा जारी रहेगी ।


डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन द्वारा जारी आदेश के अनुसार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 15 जुलाई तक जारी रखा जाएगा । साथ ही डीजीसीए ने कहा है कि यह रोक सभी अंतरराष्ट्रीय कार्गों विमानों और डीजीसीए द्वारा अप्रूव्ड उड़ानों पर लागू नहीं होगी ।
देश में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने भी फैसला लिया है कि 12 अगस्त तक मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन नहीं चलाई जाएंगी। 12 मई और एक जून से चलाई जा रही 230 स्पेशल ट्रेनों का संचालन पहले की तरह रहेगा ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close