Breaking NewsTop NewsWorldदेशवायरलविदेश

भारत सरकार ने इस साल होने वाली हज यात्रा पर लगाई रोक

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से जहां लगभग हर देश का हर क्षेत्र प्रभावित है । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सभी खेल आयोजनों पर रोक लगी हुई है । लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि इस बार सऊदी अरब में हज यात्रा पर किसी भी भारतीय मुस्लिम को नहीं भेजा जाएगा ।
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के मुताबिक भारत इस साल हज के लिए किसी को भी सउदी अरब नहीं भेजेगा। हज यात्रा के लिए 2 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था। उन सबका आवेदन रद्द कर दिया गया है और उनके पैसे वापस किए जाएंगे । पैसों में किसी भी प्रकार की कोई कटौती नहीं होगी ।
इस पूरे मामले पर रुख साफ करते हुए सऊदी अरब ने कहा है कि इस साल हज को रद्द नहीं किया जाएगा लेकिन कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को देखते हुए सीमित संख्या में ही लोगों को इसमें शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। सऊदी अरब सल्तनत ने कहा कि वह विभिन्न देशों के केवल उन्‍हीं लोगों को हज में शामिल होने की अनुमति देगा जो पहले से ही मुल्‍क में रह रहे हैं । कोरोना संक्रमण को देखते हुए ही सऊदी अरब ने फरवरी महीने में मक्का में आने वाले ‘उमरा’ यात्रा पर भी रोक लगा दी थी।
गौरतलब है कि हज के लिए सऊदी अरब के मक्का में आमतौर पर दुनियाभर से 20 लाख के करीब मुस्लिम आते हैं । सऊदी अरब ने अपनी स्थापना के बाद से लगभग 90 वर्षों में कभी भी हज को रद्द नहीं किया है। इस्लाम धर्म के पांच बुनियादी स्तंभ हैं जिसमें हज भी शामिल है। हर मुस्लिम अपने जीवन में कम से एक बार अवश्‍य हज करने की इच्छा रखता है।
इस्लामिक कैलेंडर चांद के हिसाब से बदलते रहते हैं लेकिन हज बकरीद के समय में होता है। वार्षिक हज यात्रा इस साल जुलाई के अंत में शुरू होगी तथा हज का आयोजन अगस्त के पहले सप्ताह में हो रहा है ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close