Breaking NewsGamesTop NewsWorldखेलवायरलविदेश

तीन पाकिस्तानी क्रिकेटर मिले कोरोना पॉजिटिव, इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान को लगा झटका

कोरोना से वीआईपी लोगों के संक्रमित होने की चर्चा की जाए तो पाकिस्तान ऐसा देश है जहां 100 से अधिक सांसद-विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हैं । पाकिस्तान में नेताओं के बाद अब शायद क्रिकेटरों पर कोरोना वायरस का कहर छाने वाला है । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के क्रिकेटर शादाब खान, हारिस रऊफ और हैदर अली कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अंडर 19 स्टार हैदर को हाल ही में इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली टीम में चुना गया था। इस दौरे पर वह इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले थे। कोविड-19 के लिए उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।’ तीनों क्रिकेटरों को अब सेल्फ-आइसोलेशन में रहना होगा।
पाकिस्तान की टीम को इस महीने के आखिर में इंग्लैंड में तीन टेस्ट और तीन टी-20 मुकाबलों के लिए दौरे पर जाना है । कुछ दिन पहले ही इस दौरे पर जाने वाली 29 सदस्यीय टीम का नाम घोषित किया गया है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों का कोरोना वायरस टेस्ट कराने का फैसला किया। जिसमें तीन क्रिकेटरों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे।
यह पहला मौका होगा जब कोरोना की वजह से ठप पड़े खेल जगत में से क्रिकेट गतिविधियों को दोबारा शुरू करने के बीच किसी क्रिकेट टीम से खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close