Breaking NewsTechदेशवायरल
छात्र अब हिंदी भाषा में भी दे सकते हैं जेईई और नीट का मॉक टेस्ट

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने रविवार को नेशनल टेस्ट अभ्यास (एनटीए) एप का हिंदी संस्करण लांच किया। यह ऐप राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा तैयार किया गया है। इसके द्वारा छात्र नीट, जेईई और जेईई मेन की तैयारी घर बैठे ही कर सकते हैं। एक महीने पहले ही एनटीए का अंग्रेजी संस्करण लांच किया गया था। इस ऐप को अब तक लगभग 9.56 लाख से अधिक छात्रों ने डाउनलोड किया है और लगभग 16.5 लाख छात्रों ने मॉक टेस्ट दिया है।
एनटीए ऐप के हिंदी संस्करण के लांच के अवसर पर मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा, “हर वर्ष बड़ी संख्या में विद्यार्थी जेईई (मेन), नीट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं देते हैं जिनमें से बहुत सारे छात्र निजी कोचिंग संस्थाओं तक नहीं जा पाते हैं। उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमने यह आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित ऐप का अंग्रेजी संस्करण एक महीने पहले लांच किया था। हमें इस बात की जानकारी थी कि बहुत से छात्रों को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान अच्छी तरह से नहीं होगा। ऐसे छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आज हमने इसका हिंदी संस्करण भी लांच किया है। अब इस ऐप के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा छात्र लाभान्वित होंगे।”
इस ऐप के लेटेस्ट वर्जन में ‘नेविगेशन, परीक्षा, अनुदेश, टेस्ट पेपर और उसका विश्लेषण’ हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में देखा जा सकता है। छात्र अपने स्मार्ट फोन या टेबलेट पर यह ऐप डाउनलोड करके अपनी पसंद की भाषा चुन कर इसका उपयोग कर सकते हैं।
इस ऐप में JEE (Mains) और NEET की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को रोजाना JEE Main और NEET का एक फुल लेंथ पेपर मिलता है जिसे सोल्व करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है। टेस्ट के फौरन बाद मोबाइल स्क्रीन पर अभ्यर्थी का स्कोर कार्ड आ जाएगा। विद्यार्थी किस विषय पर कितना समय लगा रहे हैं तथा कहां कमजोर हैं और कहां आपकी स्ट्रेंथ है यह सब जानकारी ऐप द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी । अभी ये ऐप एंड्राएड मोबाइल फोन पर उपलब्ध है और जल्द ही ये आईओएस पर भी उपलब्ध होगा। छात्र ये ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।