Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइमदेशवायरल
उत्तर प्रदेश के एक बालिका गृह में 57 लड़कियां कोरोना संक्रमित, दो प्रेग्नेंट और एक लड़की को एड्स

कानपुर के एक सरकारी बालिका संरक्षण गृह में रहने वाली लड़कियों की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है । राजकीय बालिका संरक्षण गृह में रहने वाली लड़कियों में कोरोना के लक्षण दिख रहे थे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब इन लड़कियों की जांच कराने के लिए संक्रमित बालिकाओं को कोविड-19 के इलाज के लिए रामा मेडिकल कॉलेज भेजा गया तो पता चला कि बाल संरक्षण गृह में रहने वाली 17 वर्षीय दो लड़कियां गर्भवती भी हैं। एक को एचआईवी एड्स है तो एक लड़की हेपेटाइटिस सी से ग्रस्त है तथा 57 लड़कियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है ।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार के मुताबिक राजकीय बालिका गृह को सील कर दिया गया है तथा यहां के स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया है। प्रशासन की टीम ने जब गर्भवती लड़कियों के बारे में पुराने रिकॉर्ड के लिए संपर्क किया तो अधिकारियों का कहना है कि ये नाबालिग लड़कियां कब बालिका गृह में आईं , इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है।