Breaking NewsTop NewsWorldविदेश

ऐसा देश जहां दो पूर्व प्रधानमंत्री, 100 से ज्यादा सांसद कोरोना संक्रमित

 वैश्विक स्तर पर फैली महामारी कोरोना वायरस से जहां हर वर्ग का व्यक्ति प्रभावित हैं मगर बहुत से ऐसे देश हैं जहां मध्यम वर्ग तथा निम्न वर्ग अधिक प्रभावित है । अगर उच्च वर्ग या फिर गरीब जनता के प्रतिनिधियों के कोरोना से संक्रमित होने की चर्चा की जाए तो पाकिस्तान ऐसा देश है जहां 100 से अधिक सांसद-विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में डेढ़ लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हैं ।
         पूर्व प्रधानमंत्री- युसूफ रजा गिलानी और शाहिद खाकन अब्बासी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं । इनके अलावा रेल मंत्री शेख रशीद, स्पीकर असद कैसर, संसद में विपक्ष के नेता और नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ और गृह राज्य मंत्री शहरयार खान अफरीदी भी शामिल हैं। बता दें कि शाहबाज शरीफ पंजाब के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
        पाकिस्तान के संसदीय सचिवालय के अनुसार, 342 सदस्यों वाली संसद के करीब एक तिहाई सदस्य कोरोना से संक्रमित हुए हैं । जबकि कई नेता और मंत्री स्वयं ही क्वारंटीन हो गए हैं। सचिवालय के मुताबिक संसद में काम करने वाले करीब 40 कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमति हैं । एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में सत्ताधारी इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के सबसे ज्यादा 38 सांसद संक्रमित हैं। मुख्य विपक्षी दल पीएमएलएन के 27, बेनजीर भुट्टो की पीपीपी के 23 नेता संक्रमित हैं। पांच बार विधायक रहे खान गिलगित-बाल्तिस्तान में पाकिस्तान मुस्लिम लीग के संस्थापक सदस्य थे । पाकिस्तान में अब तक दो प्रांतीय मंत्रियों सहित पांच विधायक कोरोना वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं ।
Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close