Breaking NewsTechदेश
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां क्लिक करके देखिए रिजल्ट

- नवोदय विद्यालय समिति,भारत सरकार प्रतिवर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है । वैश्विक स्तर पर फैली कोरोना जैसी महामारी के चलते इस वर्ष प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम घोषित करने में जरूर कुछ देरी हुई है । यह परीक्षा छठी कक्षा तथा नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए आयोजित की गई थी जिसका परिणाम आज घोषित कर दिया गया है । रिजल्ट देखने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करके देख सकते हैं ।
http://cbseit.in/cbse/web/nvsresult/Result.aspx
जवाहर नवोदय विद्यालय के रिजल्ट आज आने की सूचना केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है,’यह बताते हुए खुशी हो रही है कि छठी क्लास में दाखिले और नौवीं क्लास में लैटरल एंट्री के लिए चुने हुए छात्रों की लिस्ट 19 जून, 2020 को जारी की जाएगी।’