Breaking NewsTechदेश

यूजीसी ने बढ़ाई पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप की राशि, यहां देखिए बढ़ी हुई राशि

14 मई 2020 को हुई यूजीसी की 546वीं मीटिंग में रिवाइज्ड रेट को अप्रूव किया गया था । यूजीसी ने चार फेलोशिप की दरों में बड़ा बदलाव किया है। इनमें डॉ०डी.एस.कोठारी पीडीएफ , डॉ०एस.राधाकृष्णन पीडीएफ , SC/ST के लिए पीडीएफ और पीडीएफ फॉर वूमेन शामिल हैं।
डॉ०डी.एस.कोठारी पीडीएफ के अंतर्गत अब शोधार्थियों को प्रथम वर्ष के लिए 47,000 रुपये , द्वितीय वर्ष के लिए 49,000 रुपये तथा
तृतीय वर्ष के लिए 54,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे । इसमें अतिरिक्त खर्चों के लिए पहले की तरह एक लाख रुपए प्रति वर्ष ही दिए जाएंगे । डॉ०एस.राधाकृष्णन पीडीएफ के तहत अब शोधकर्ताओं को प्रथम वर्ष के लिए 47,000 रुपये , द्वितीय वर्ष के लिए 49,000 रुपये तथा तृतीय वर्ष के लिए 54,000 रुपये दिए जाएंगे । इसमें अतिरिक्त खर्चों के लिए पहले की तरह पचास हजार रुपए प्रति वर्ष ही दिए जाएंगे । इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है ।
एससी/एसटी के लिए पीडीएफ में बढ़ी हुई राशि के अनुसार प्रथम वर्ष के लिए 47,000 रुपये , द्वितीय वर्ष के लिए 49,000 रुपये तथा तृतीय वर्ष के लिए 54,000 रुपये मिलेंगे । इसमें अतिरिक्त खर्चों के लिए पहले की तरह पचास हजार रुपए प्रति वर्ष ही दिए जाएंगे । पीडीएफ फॉर वूमेन के अंतर्गत आने वाली शोधार्थियों को भी प्रथम वर्ष के लिए 47,000 रुपये , द्वितीय वर्ष के लिए 49,000 रुपये तथा तृतीय वर्ष के लिए 54,000 रुपये दिए जाएंगे । इसमें अतिरिक्त खर्चों के लिए पहले की तरह पचास हजार रुपए प्रति वर्ष ही दिए जाएंगे । इसमें भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है ।

दिनेश दिनकर

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close