Top Newsवायरलसोशल मीडिया
भीम आर्मी के ‘रावण’ के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग हुई तेज, ट्विटर पर की थी महिला विरोधी टिप्पणी

खुद को दलितों का नेता कहने वाले भीम आर्मी चीफ रावण ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है ।
ये बयान उन्होनें ट्वीटर के जरिए दिया है, जिसके बाद से ही वे लगातार ट्रॉल हो रहे है और लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण (Bhim Army Chief Chandra shekhar Ravan) इन दिनों फिर एक बार फिर चर्चा में हैं. चंद्रशेखर का दंगो से लेकर तमाम तरह के गंभीर अपराधों में नाम आ चुका है लेकिन आज वे सड़क नहीं बल्कि ट्विटर पर अपनी एक टिप्पणी के लिए विवादों में घिर गए हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. सोशल यूजर्स भीम आर्मी चीफ की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, एक ट्विटर यूजर्स काजल त्रिवेदी (Kajal Trivedi) जिनका ट्विटर पर काजल हिंदुस्तानी नाम से ट्वीटर हैंडल है।
उन्होंने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताते हुए निशाना साधा था.
ये रहे @BhimArmyChief द्वारा किये गए अश्लील tweets के SS
ये तर्क में महिलाओं से जीत नहीं सकते तब उन पर पर्सनल कॉमेंट करके उनके चरित्र पर प्रहार करते है@Uppolice @dgpup @sharmarekha आप सभी से निवेदन है की एसे असामाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ अविलम्ब कारवाई करे🙏🏻CC-@myogiadityanath pic.twitter.com/5w8GfiIJT5
— Kajal Hindustani (@kajal_jaihind) June 18, 2020
इस ट्वीट के रिप्लाई में कांग्रेस के समर्थन में चंद्रशेखर रावण उतर आए. इस दौरान उन्होंने आपत्तिजनक बातें लिखीं. उन्होंने लिखा, “काजल ब्राह्मण तू राष्ट्रवादी है तो तुम्हारे दो लड़के हैं उसमें एक लड़के को अनुसूचित समाज से शादी करवादे दूसरे को भारतीय सेना में भेज दे. सोशल मीडिया पर भाजपा की दलाली करना बंद कर दे”.
भीम आर्मी चीफ रावण का मन जब इतने से नहीं भरा तो उन्होँने
इसके आगे बेहद घटिया बातें लिखीं. उन्होंने लिखा, “हमें सब पता है तू रात को किसका बिस्तर गर्म करती है, दलाल दलाली ही कर सकते हैं”. हालांकि ये ट्वीट 21 मार्च 2018 है लेकिन बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.
कागल के इस ट्वीट के बाद लोग उनके समर्थन में उतर आए. लोगों ने भीम आर्मी चीफ को जमकर लानत भेजी. फजीयत झेल रहे चंद्रशेखर ने विवाद बढ़ता देख ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन लोगों ने पहले ही स्क्रीनशॉट ले लिए थे, जिसके साथ #अरेस्ट_चंद्रशेखर_रावण को ट्रेंडिंग कराया, ट्वीटर पर इस हैशटैग को भारी समर्थन मिल रहा है,और यह पिछ्ले 24 घंटे से नंबर 1 के साथ ट्रेंडिंग में है
वहीं इस मामले पर काजल हिंदुस्तानी ने एक वेबसाइट Breakingtube.com से बातचीत में कहा कि जब आप किसी महिला को तर्को में न हरा पाएं तो उसके कैरेक्टर पर सवाल खड़े कर दीजिए. उन्होंने कहा कि जो लोग सामाजिक न्याय, फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन और बराबरी के झंडेबरदार बने फिरते हैं वो एक महिला के लिए कैसी गिरी हुई सोंच रखते हैं ये आज सबने देख लिया. मेरे लिए इतनी गंदी बातें लिखी क्योंकि मैं ब्राह्मण हूं, क्या ब्राह्मण होना गुनाह है ?
भीम आर्मी चीफ के इस बयान पर आपका क्या कहना है अपनी राय अवश्य बतायें।