Breaking Newsनई दिल्लीहरियाणा
हरियाणा के पूर्व भाजपा सांसद के बेटे पर दिल्ली में रेप का केस हुआ दर्ज

हरियाणा के हिसार लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद और भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह बरवाला के बेटे प्रशांत बरवाला पर दिल्ली के लक्ष्मीनगर थाने में रेप केस की शिकायत दर्ज की गई है । जिस पर दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 376/506 के तहत 6 जून को मामला दर्ज किया है।
31 साल की महिला ने पिछले दिनों लक्ष्मी नगर थाने में मामले की शिकायत दी थी। पीड़िता दो बच्चे की मां है जो पति से अलग होकर लक्ष्मी नगर इलाके में किराए पर रहती है। महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह 2017 में नौकरी की तलाश में थी। एक सहेली ने प्रशांत बरवाला से नौकरी दिलवाने को लेकर मुलाकात करवाई। नौकरी हेतु बार-बार मुलाकात के दौरान प्रशांत बरवाला उसे प्यार होने की बात कबूलते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा और बाद में गर्भवती होने पर उसका गर्भपात कराने का दबाव बनाया। मना करने पर उसकी पिटाई करता था । महिला ने बताया कि प्रशांत, प्रशांत के मामा, वकील, दोस्त उम्मेद सिंह आदि फोन पर अबॉर्शन करवाने का दबाव और मामले को दबाने का प्रयास कर रहे थे। प्रशांत के दोस्त उम्मेद सिंह ने प्रशांत की हैसियत और उसके पिता के मंत्री होने की धमकी देते हुए कहा कि हरियाणा में तेरी लाश का पता भी नहीं चलेगा। महिला ने खुद की जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा भी मुहैया करवाने की मांग की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ।