Breaking Newsहरियाणा
हरियाणा में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुने जाएंगे गौकशी से संबंधित मामले

मंगलवार को नूंह पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गोकशी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अब हरियाणा में दोषियों के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी और जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए धर्म स्वतंत्रता अधिकार विधेयक पारित करने सहित अल्पसंख्यक हिंदू क्षेत्र की धार्मिक संपदाओं की देखरेख के लिए धर्मादा बोर्ड का गठन करने का निर्णय लिया गया है। कुछ क्षेत्रों में जबरन धर्म परिवर्तन के मामले सामने आए हैं, ऐसे में गलत तरीके से धर्म परिवर्तन करने वालों पर ‘धर्म स्वतंत्रता अधिकार’ विधेयक पारित करते हुए सभी दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री खट्टर ने पेयजल समस्या के समाधान पर चर्चा करते हुए कहा कि नूंह के लिए यमुना से केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ एक परियोजना तैयार की गई है, जिसके माध्यम से 100 क्यूसेक पेयजल मिलेगा और इस परियोजना पर करीब 220 करोड़ रुपये खर्च होंगे । हरियाणा सरकार द्वारा नूंह जिले में आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) स्थापित करने की भी योजना है। गुरुग्राम स्थित आईआरबी को नूंह में स्थानांतरित किया जाएगा और गुरुग्राम में एक नई महिला आईआरबी स्थापित की जाएगी।