Breaking NewsLife StyleTop Newsउत्तर प्रदेशदेश
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, शहीदों के परिजनों को मिलेगी दोगुनी अनुग्रह राशि

देश की सीमा पर शहीद होने वाले वीर जवानों की कमी को वैसे तो किसी भी कीमत पर पूरा नहीं किया जा सकता है । परंतु शहीद के परिजनों के दुख को कम करने के प्रयास में लगी योगी सरकार ने परिजनों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को अब दोगुना करने का निर्णय लिया है । जहां पूर्व में शहीदों के परिजनों को यूपी सरकार द्वारा 25 लाख रुपए की अनुग्रह सहयाता राशि प्रदान की जाती थी । वहीं अब इस राशि को बढ़ाकर 50 लाख रुपए कर दिया गया है । कैबिनेट के सदस्यों ने इस बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मंथन करते हुए आखिरकार मंगलवार की कैबिनेट में इस पर निर्णय ले लिया ।
गौरतलब है कि अगर शहीद के माता-पिता जीवित हैं तो उन्हें 50 लाख रुपए में से 15 लाख रुपए की राशि दी जाएगी वहीं, शेष 35 लाख रुपए की राशि शहीद की पत्नी व बच्चों को दी जाएगी । अगर शहीद शादीशुदा नहीं है तो पूरी रकम उनके माता पिता को मिलेगी । माता-पिता के न होने एवं शहीद के शादीशुदा होने पर पूरे 50 लाख रुपए पत्नी को दिए जाएंगे । इस तरह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हर पहलू को ध्यान में रखते हुए सहायता राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है । यहां विशेष बात यह है कि मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से कैबिनेट के इस प्रस्ताव को पारित कर दिया । यह निर्णय एक अप्रैल 2020 से तुरंत प्रभाव से लागू होगा ।