Breaking NewsTop Newsहरियाणा
भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट गिरफ्तार

हरियाणा की टिकटॉक स्टार और पिछले वर्ष हरियाणा विधानसभा चुनाव में हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से हारी हुई बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट को हिसार की बाजार समिति के एक अधिकारी को थप्पड़ और चप्पल से पिटाई करने के मामले में हरियाणा पुलिस ने आज गिरफ्तार किया था ।
5 जून को मार्केट कमेटी सचिव के साथ मारपीट और चप्पल कांड की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उनपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। वहीं भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने भी मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। महिला से संबंधित मामला होने के चलते हरियाणा महिला आयोग की टीम दोनों पक्षकारों से उनका पक्ष लेकर रिपोर्ट तैयार कर चुकी है । साथ ही, हरियाणा की बिनैन खाप पुलिस पर सोनाली फोगाट को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने का दबाव बना रही थी ।
गौरतलब है कि सोनाली फोगाट खुद ही गिरफ्तारी देने पुलिस के पास पहुंची थी। भाजपा नेत्री के वकीलों द्वारा पूरी तैयारी के साथ कोर्ट रूम में पहुंच कर जमानत के कागजातों के आधार पर हाथों हाथ जमानत भी ले ली गई। मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह के वकील द्वारा जमानत का विरोध जरूर किया गया किन्तु कोर्ट ने भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट को जमानत दे दी ।