UncategorizedWorldवायरल
पहली सिख महिला जो अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की डिग्री हासिल करेगी

पहली सिख महिला जो अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की डिग्री हासिल करेंगी
अमेरिका की अनमोल नारंग वेस्ट प्वाइंट की प्रतिष्ठित अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि पाने वाली पहली सिख महिला बनेंगी । इतिहास रचने वाली सेकेंड लेफ्टिनेंट अनमोल नारंग का जन्म अमेरिका में हुआ और उनकी परवरिश जॉर्जिया के रोजवेल में हुई है। उन्होंने जॉर्जिया प्रौद्योगिकी संस्थान से स्नातक की पढ़ाई की और उसके बाद वेस्ट प्वाइंट गईं जहां उन्होंने परमाणु इंजीनियरिंग में शनिवार को स्नातक की डिग्री हासिल की है । वह वायु रक्षा प्रणाली में करियर बनाना चाहती हैं । अनमोल नारंग के माता-पिता भारतीय हैं और नारंग के नाना भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं ।
23 वर्षीय अनमोल नारंग को विश्वास है कि उनके धर्म और समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के उनके प्रयास अमेरिकियों को सिख धर्म के बारे में और अधिक सीखने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को नारंग समेत 1,107 युवाओं को संबोधित किया, जो अकादमी के वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘प्रतिष्ठित सैन्य अकादमी केवल सर्वश्रेष्ठ, सबसे मजबूत और सबसे बहादुर अधिकारी देती है। वेस्ट प्वाइंट अमेरिकी बहादुरी, निष्ठा, समर्पण, अनुशासन और कौशल का प्रतीक है।’’
नारंग ने सीएनएन से कहा, ‘‘यह अद्भुत एहसास है। अभिमान वाला अनुभव है। मैंने कभी अपने जीवन में किसी चीज के लिए कठिन परिश्रम नहीं किया। सिख महिला होने के नाते यह मेरी पहचान का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है और अगर कॅरियर के अलावा मेरा अनुभव दूसरों को प्रेरित करने में छोटी भूमिका भी निभा सके तो बहुत अच्छा होगा।’’ शनिवार को हुए समारोह में कोविड-19 की सावधानियों के चलते उपाधि प्राप्त करने वाले अधिकारियों के बीच छह फुट की दूरी रखी गयी। अकादमी से अन्य सिख धर्मावलंबियों ने भी स्नातक की उपाधि हासिल की है, लेकिन नारंग उपाधि पाने वाली इस धर्म की पहली अनुयायी हैं जो धर्म की समस्त परंपराओं का अनुसरण करती हैं।