
जैसा कि सबको मालूम है कि लॉकडाउन के चलते चेन्नई में शराब बेचने पर पाबंदी है। शराब की सभी दुकानें बंद हैं और शहर में शराब बेचना गैरकानूनी है। उसके बावजूद एक अभिनेत्री की कार से 100 से अधिक शराब की बोतलें मिलना पुलिस के साथ अभिनेत्री के प्रशंसकों के लिए भी हैरान करने वाली खबर है ।
सूत्रों से पता चला है कि अभिनेत्री राम्या कृष्णन अपनी बहन विन्या के साथ महाबलीपुरम से लौटकर आ रही थी तभी चेक पोस्ट में पुलिस ने अभिनेत्री की कार रोकी और जांच करने पर कार से 96 महंगी बियर , आठ वाइन की बोतलें बरामद हुई ,जिसे पुलिस अधिकारियों ने तुरंत ही जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि चैकिंग के दौरान अभिनेत्री ने पुलिस टीम का सहयोग किया था । पुलिस सूत्रों के अनुसार अभिनेत्री राम्या कृष्णन उनकी बहन विन्या तथा कार के ड्राइवर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है ।