
अगर तुम गरीब पैदा हुए हो तो ये तुम्हारी गलती नहीं है , लेकिन तुम गरीब मर जाते हो तो ये तुम्हारी गलती है । माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के अध्यक्ष और करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बिल गेट्स के कुछ इसी तरह के विचारों से प्रभावित होते हुए महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रिक्शा चालक का बेटा भारतीय सेना में अफसर बन गया है।
भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण का कार्यक्रम शनिवार को समाप्त होने के बाद अब धवन सार्थक भारतीय सेना में एक सैन्य अधिकारी बन गए हैं । एक कार दुर्घटना में धवन की मां का निधन हो गया था । दोनों बेटों को रिक्शा के पैडल पर पैर ना मारने पड़े, इसलिए धवन के पिता ने दिन-रात मेहनत करके बेटों को अपने पैरों पर खड़ा होने लायक बना दिया है । आज बड़ा बेटा लौकिक शशिकांत मेकेनिकल इंजीनियर है और अब छोटा बेटा धवन सार्थक भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गया है । दोनों भाइयों की सफलता देख अब धवन के पिता को गर्व महसूस हो रहा है ।
रिपोर्ट-दिनेश दिनकर