
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की तरफ से करनाल के एक निजी होटल मे एक भव्य कार्यकम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा सांसद श्री संजय भाटिया ने शिरकत की ।
इस अवसर पर गुरुग्राम के जाटोली गांव से मास्टर सुरेंद्र को देश और समाज मे भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए व गरीब बच्चो को मुफ्त शिक्षा और उनकी मदद क़े लिए नेशनल एडुकेशन आईकॉन अवार्ड से नवाजा गया ।इस अवसर पर संजय भाटिया जी ने अपने विचार रखते हुए कहा के एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया संस्था पूरे देश मे बहुत अच्छा कार्य कर रही है .उन्होने कहा कि मै खुद भ्रष्टाचार क़े खिलाफ हु और इस लड़ाई मे मैं हर तरह से आपका साथ दूंगा व आज मुझे इस कार्यक्रम मे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तो मै खुद आज इस परीवार का हिस्सा बन चुका हु मैं सदैव एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया क़े साथ रहूंगा व यह संस्था इसी प्रकार भविष्य में भी लोगो को भ्रष्टाचार क़े खिलाफ जागरूक करती रहे तो जरूर एक दिन भारत भ्रष्टाचार मुक्त होगा ..देश का हर नागरिक ये ठान ले कि हम ना गलत करेंगे ना गलत होने देंगे ।
रिपोर्ट-धीरज शर्मा