Life StyleTop Newsहरियाणा

हर साल 2500000 लोगों को हो रहा है कैंसर डॉक्टर भनोट ने कैंप के द्वारा बताये कैंसर से बचने के तरीके !

गुरुग्राम के  जाटोली क्षेत्र में 7 नवंबर नवंबर 2019 को एमएलए सीनियर सेकेंडरी स्कूल जमें यस कैंसर फाउंडेशन और भनोट हॉस्पिटल के द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इस अभियान में डॉ एसपी भनोट के द्वारा छात्रों को संबोधित किया और कैंसर अवेयरनेस के टिप्स दिए गये ।


इस मौके पर उन्होंने बताया कि देश में हर साल 2500000 मरीज कैंसर से ग्रसित हो रहे हैं, जिसमें से आधे से ज्यादा कैंसर तंबाकू की वजह से फैल रहा है । डॉक्टर भनोट  ने यह भी बताया कि तंबाकू के अंदर लगभग 4000 केमिकल होते हैं जो शरीर को नुकसान देते हैं और इस 4000 केमिकल में से 60 केमिकल ऐसे हैं जो डायरेक्ट कैंसर पैदा करते हैं। डॉक्टर भनोट ने बच्चों को अवेयर करते हुए यह भी बताया कि लोगों में भ्रम है कि हुक्का पीने से कैंसर नहीं होता क्योंकि यह पानी से फिल्टर होकर आता है लेकिन हकीकत यह है कि यह भी कैंसर का कारण है ।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ भनोट ने यह भी कहा छात्रों को नशे से और तम्बाकू  से दूर रहना चाहिए ताकि वह कैंसर जैसी कष्टदायक बीमारी से दूर रहे और एक  स्वास्थ्य समाज का हिस्सा बन सकें ।


आपको बता दें कि डॉक्टर भनोट लंबे समय से कैंसर से बीमारी लड़ने वालों के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम कर रहे हैं। वह लगातार  लोगों को निशुल्क कैंप के द्वारा जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक निशुल्क कैंप जाटौली क्षेत्र में आयोजित किया जिसमें मरीजों को कैंसर से बचने के लिये दवाइयां बांटि गई और लोगों को जागरूक किया गया ।
वहीं इस निशुल्क कैंप के दौरान डॉ भनौट के साथ ओम आयुर्वेद आई केयर सेंटर गुरुग्राम से डॉ भारत भूषण,स्कूल प्रबंधक संजय शर्मा,स्कूल प्राचार्य हरीश शर्मा एवं मुनीराम तथा वरिष्ठ अध्यापक गण के साथ-साथ महिला अध्यपिका  दीप्ति एवं प्रमिला भी मौजूद रहीं।

रिपोर्ट-धीरज शर्मा 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close