Top Newsउत्तर प्रदेश
राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले पटौदी में हुआ सद्भावना सभा का आयोजन

कोई मुसलमानों की लाशों के फोटो भेजे हम नहीं बहकेंगे!
कोई हिंदुओं की लाशों के फोटो भेजें हम नहीं बहकेंगें
कुछ ऐसे ही नारे लगाकर पटौदी में सद्भावना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदू धर्म और मुस्लिम धर्म के प्रमुख लोगों ने सद्भावना बैठक की और फैसला किया की सुप्रीम कोर्ट का निर्णय भले ही किसी के पक्ष में आए लेकिन वह है पटौदी में सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़ने देंगे….इस मौके पर दोनों धर्म के लोगों ने कहा की फैसला किसी के भी पक्ष में आए वह ढोल नगाड़े और डीजे बजाकर किसी को चिढ़ाने का काम नहीं करेंगे… दोनों धर्म के लोगों ने यह भी तय किया है कि वह किसी भी अफवाह का शिकार ना हो कर दंगों की साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे और पटौदी का सद्भाव नहीं बिगड़ने देंगे
सद्भावना बैठक में दोनों धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करने का निर्णय लिया
पटौदी में हुई इस सद्भावना सभा का आयोजन समरसता मंच पटौदी,रफा ए आम अल्पसंख्यक एजुकेशन सोसाइटी पटौदी,
जन चेतना परिषद पटौदी, राष्ट्र सर्वप्रथम पटौदी, इको अवेरनेस सोसाइटी हैलीमण्डी,बोहड़ा कला मित्र मंडल आदि सामाजिक संस्थाओं ने किया…इस सभा की अध्यक्षता अशोक शर्मा जी पार्षद नगरपालिका पटौदी ने की…वहीं इस सभा में15 सदस्यो की एक कमेटी भी गठित की गई….जो फैसले वाले दिन इकठ्ठे बैठकर समाज की गतिविधियों पर नजर भी रखेगी… और क्षेत्र में सद्भावना बनाए रखने का काम करेंगें ।।
वीडियो देखने के लिये लिंक पर क्लिक करें
रिपोर्ट-धीरज शर्मा