
लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में सेक्टर 9 स्थित राजकीय महाविद्यालय की एन एस एस इकाई द्वारा विभिन्न आयोजनों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।
शहर के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित की गई एकता दौड़ में भी महाविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया और उसके वहीं महाविद्यालय परिसर में भी पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता, पेंटिंग कम्पीटिशन, विचार प्रकटीकरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिनकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्यमन्यु यादव ने की जिसके बाद विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एन एस एस ऑफिसर डॉ ललिता गौड़ ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरित हो एकात्मता के भाव को आत्मसात करने का आह्वान किया. इसके बाद सभी विद्यार्थियों को एकता की शपथ भी दिलवाई गई।
रिपोर्ट- धीरज शर्मा