Top Newsहरियाणा

प्रदीप जाटौली के समर्थन में हुई महापंचायत, लोगों ने चुनाव में समर्थन देने की कही बात !

हरियाणा में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं सभी पार्टियां अपना दमखम दिखा रही है। ऐसा ही कुछ आज हरियाणा की पटौदी विधानसभा के गांव जाटौली में देखा गया, जहां 36 बिरादरी ने महा पंचायत का आयोजन किय और प्रदीप जाटौली को अपना जनसमर्थन दिया ।


इस अवसर पर गांव जाटौली की सरदारी और गांव के हर ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से कहा कि “यह चुनाव केवल प्रदीप नहीं लड़ रहा गांव जाटौली का बच्चा-बच्चा चुनाव लड़ रहा है और यह लड़ाई सम्पूर्ण पटौदी के विकास, संघर्ष, विश्वास की लड़ाई है, हर गरीब व्यक्ति के अधिकारों की लड़ाई है। जिसको हम सब मिलकर लड़ेंगे। इसलिए गाँव जाटौली का हर एक निवासी पटौदी विधानसभा के हर गांव में सभी का जनसमर्थन लेकर प्रदीप जाटौली लिए वोट की अपील करेंगे!”
इस मौके पर प्रदीप जाटौली ने लोगो का धन्यवाद दिया और कहा ” तन-मन-धन से मिले इस जन समर्थन के लिए मैं अपने सभी ग्रामवासियों का हृदय से आभारी रहूंगा और सदैव आपका सेवक बनकर विकसित पटौदी की नींव रखूंगा।”

वहीं प्रदीप जाटौली को मिले इस जनसमर्थन से बहुत से लोगो की नींद उड़ सकती है। और इस कारण पटौदी विधानसभा सीट पर आकलन करना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है बहुत से उम्मीदवारों की स्थिति समान सी दिख रही है और बहुत कम अंतर है इस स्थिति में अच्छे-अच्छे महारथी यह बताने में सक्षम नही हैं की आखिर जीत किसकी झोली में जाएगी। राजनीति के निवेसक भी असमंजस में है कि किस राजनेता को दान दिया जाए ताकि 5 साल तक राजनेता के साथ उसकी दाल गलती रहे।

रिपोर्ट –

धीरज शर्मा
9671692002

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close