
रिपोर्ट-धीरज शर्मा संवाददाता
गुरुग्राम में कल एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस से प्रत्याशी सुखबीर कटारिया के बयान से आक्रोश में आए गुरुग्राम के नागरिकों ने हिंदू संगठन वह भाजपा गुरुग्राम की आई॰टी॰ सेल के साथ मिलकर गुरुग्राम के सदर बाज़ार डाकखाना चौक पर सुखबीर कटारिया वह कांग्रेस पार्टी के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की और सुखबीर कटारिया का पुतला फूँका। सुखबीर कटारिया ने प्रेसवार्ता में यह बयान दिया कि अगर आपको गुरुग्राम में रहना है तो सुखबीर की जय, सोनिया गांधी की जय, भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जय बोलना होगा यहाँ पर भारत माता की जय नहीं बोल सकते।
इसी बात का आक्रोश का प्रदर्शन करते हुए गुरुग्राम सदर बाज़ार डाकखाना चौक पर भाजपा आई॰टी॰ सेल के प्रदेश संयोजक अरुण यादव, सह संयोजक श्याम यादव व विजय कुमार की मौजूदगी में जिला संयोजक भाजपा आई॰टी॰ सेल साहिल मनोचा, सह संयोजक यतेंद्र शर्मा, सूरज प्रकाश ओझा, मिनाक्षी रंजन व बजरंग दल से जिला संयोजक अभिषेक गौड़, सह संयोजक प्रवीण हिन्दुस्तानी, हिंदू दल से दिनेश ठाकुर, अमित हिन्दू ने भी इस विरोध का हिस्सा बनकर कांग्रेस पार्टी को यह संदेश दिया कि हिंदुस्तान में रह कर हम सिर्फ़ भारत माता की जय बोलेंगे किसी व्यक्ति विशेष की जय या नारा नहीं लगाएंगे।
इस अवसर पर भाजपा आई॰टी॰ सेल से विकास आर्या, यशपाल फरीदपुर,अमित राय, पारस अहुजा, सुमित वोहरा, सोनिया यादव एवं अन्य कई साथी वे गुरुग्राम के रहने वाले कई नागरिक मौजूद रहे।