
बीजेपी के द्वारा पटौदी विधानसभा से सत्य प्रकाश जरावता को प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिल रहा है और लगातार दो दिन से विरोध प्रदर्शन जारी है लोगों का कहना है कि सत्य प्रकाश जरावता हिंदू हिंदू विरोधी व्यक्ति है और जिसने बड़े सतर पर धर्म परिवर्तन का काम किया है हम ऐसे प्रत्याशी को स्वीकार नहीं करेंगे या तो बीजेपी को टिकट बदलनी पड़ेगी या फिर हम अपना निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा करेंगे
पटौदी में हुआ बी जे पी प्रत्याशी का खुला विरोध !
जैसे ही बी जे पी पार्टी ने पटौदी विधानसभा क्षेत्र का एक ऐसा प्रत्याशी घोषित किया जो हिन्दू धर्म विरोधी है, जिसने मेवात जिले के 2 गांव बिरसिखा और जौरासी के 40 परिवारों का षड्यंत्र के तहत मुस्लिम धर्म परिवर्तन का समर्थन व सहयोग किया। जिसने खुद बोध धर्म अपनाया था। जो कभी राम व हनुमान जी की मूर्ति पर जूते मारते हो आम जनता ने विरोध करना शुरू कर दिया। ऐसे प्रत्याशी को आम जनता मन से नही अपनाएगी न ही वोट देगी । इस विषय पर एक विरोध धरना शिव मूर्ति पटौदी पर किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में आम जनता ने प्रण लिया कि हमे बी जे पी पार्टी से कोई विरोध नही है परन्तु इस प्रत्याशी की खुलकर खिलाफत करते है। सभी ने प्रण लिया कि या तो बी जे पी इस प्रत्याशी को तुरंत प्रभाव से बदल दे नही तो आम जनता अपना निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतार देगी और यह बता देगी की ऐसे धर्म बदलू या दल बदलू नेता को कोई सी भी पार्टी उतार दे जनता स्वीकार नही करेगी। प्रत्येक गांव में 21-21 सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी जो इस प्रत्याशी की हकीकत जनता के बीच पहुचायेगी।
इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता जय प्रकाश मिश्रा जी ने की। सुनील पटौदी, सुधीर मुदगिल एडवोकेट,नवीन यादव जोनियावास,अनिल भदौरिया बोहड़ा, प्रदीप सरपंच पहाड़ी, महेश यादव सुंदर पुर जराउ, शमशेर सिंह, सुरेंद्र, बीर सिंह गोरियावास,, मंगतराम सुंदरपुर, ऋषिराज बोहड़ा, श्याम यादव रामपुर,रूप सिंह सैनी एडवोकेट, रोहन, मोहित नानुकला, धर्मेन्द्र ऊँचामजरा, अजित सैन हैलीमण्डी, जस्सू लोकरी, संदीप लोकरी, गौरव चौहान सुंदर जसात, विशाल, अभिषेक बोहड़ा, यादराम बोहड़ा कला व अन्य गांव से सैंकड़ो सामाजिक व मौजिज लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-धीरज शर्मा