Top Newsहरियाणा

गुरुग्राम में प्लाॅगरन कर किया प्लास्टिक के विरुद्ध शंखनाद

उच्चतर शिक्षा निदेशालय हरियाणा के निर्देशानुसार महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 गुरुग्राम की एनएसएस इकाई ने यूनाइटेड वे नामक गैर सरकारी संस्था के सहयोग से प्लाॅगरन नामक कार्यक्रम का आयोजन किया। विश्वभर के स्वच्छाग्रही समाज में प्रचलित प्लॉगिंग (जोगिंग व प्लास्टिक के कूड़े को उठाने की क्रिया का सम्मिश्रण) से स्वयंसेवकों को अवगत कराया गया तथा सभी को कूड़ा उठाने हेतु बैग भी मुहैया कराए गए। प्लास्टिक के अंत का आगाज़ करने वाले इस कार्यक्रम में 5 दर्जन से अधिक जोशीले एनएसएस स्वयंसेवक सहयोगी बने। महाविद्यालय परिसर के अतिरिक्त परिसर से सटे बसई रोड पर बसई चौक तक के क्षेत्र से प्लास्टिक उठाया गया।

उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सत्यमन्यु यादव जी पूरा समय कार्यक्रम में न केवल उपस्थित रहे, बल्कि प्लॉगिंग में सहभागी भी बने। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस आयोजन को एक दिवसीय कार्यक्रम ना बनने दें और अपने जीवनचर्या का अंग बनाकर अपना शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु कमर कस लें। कार्यक्रम के संयोजक एवं एनएसएस का कार्यभार संभाल रहे डॉक्टर ललिता गौड़ एवं श्री रोहित शर्मा ने सफल आयोजन का श्रेय विद्यार्थियों को दिया तथा प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने हेतु सभी को शपथ भी दिलवाई।
रिपोर्ट-धीरज शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close