
हरियाणा में बीजेपी के टिकट वितरण के बाद कार्यकर्ताओं में चुनाव उम्मीदवारों के प्रति भारी रोष देखने को मिल रहा है ऐसा ही कुछ नजर आया पटौदी विधानसभा में जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी उम्मीदवार सत्यप्रकाश जराउता का विरोध किया और उम्मीदवार पर गंभीर आरोप भी लगाए।
इस सीट के अलावा उम्मीदवारों ने न्यू से उम्मीदवार जाकिर हुसैन का भी विरोध किया और आरोप लगाया कि भाजपा उन हिंदू विरोधियों को टिकट दे रही है जिन्होंने जलता हुआ टायर गाय के गले में डाल दिया था जो कि हिंदुओं का और देश का खुलकर विरोध कर रहे हैं पार्टी उनको टिकट दे रही है इसके विपरीत जो सालों से बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी के लिए मेहनत कर रहे हैं धरातल पर जिन्होंने लगातार बीजेपी के लिए प्रचार किया है उनको पार्टी में कोई स्थान नहीं दिया जा रहा ।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सत्य प्रकाश जराउता होता के अलावा भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता को टिकट मिल जाती तो हम खुलकर उसका समर्थन और साथ देते परंतु बीजेपी अपनी मुख्यधारा से विचलित हो रही है और जो गलतियां 2014 में दौराई गई वह गलतियां दोबारा दोहरा रही है 2014 की गलतियों को यह समझ कर माफ किया जा सकता है कि राजनीतिक समीकरण इस प्रकार के थे कि हमें किसी भी प्रकार सत्ता में घुसना था परंतु अब बीजेपी का कद और स्थिति बहुत ज्यादा अलग है उसके बावजूद भी सरकार गलत और मजबूरी से भरे निर्णय क्यों ले रही है और यह निर्णय अब जनता को स्वीकार नहीं हर बार की तरह जनता रोते हुए नम आंखों के साथ बीजेपी सरकार का मात्र प्रत्याशी होने पर वोट नहीं डालेगी
रिपोर्ट-धीरज शर्मा