
पुर्वांचल जनता पार्टी दिल्ली में बसी तामम जनता जो कि मलिन बसितयों में अपना जीवन यापन कर रही है उनको मालिकाना हक दिलाने का काम करेगी साथ ही दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य पर ज़्यादा ज़ोर दिया जयेगा क्योंकि देश मे अगर आम आदमी के लिए ये दोनों चीज़ों मुफ्त कर दी जाय तो देश खुशहाल होगा।
वही उन्होंने केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि आज दिल्ली किस हाल में है वो सब जानते है और और अब आखरी वक्त में जब विधानसभा चुनाव होना है तो केजरीवाल कभी बिजली सस्ती व अलग अलग हथकंडे अपना रही है इससे पहले सरकार कहा थी जब से ये वादे क्यूँ नही किये गए।
वही पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतेंद्र नारायण ने कहा कि पार्टी इस बार क्षेत्र में।पूरी तरह मज़बूती के साथ चुनाव लड़ेगी और इस बार पुर्वांचल जनता पार्टी की जीत निश्चित ही होगी।